बेकरी शो के ब्रितानी सिख उम्मीदवार पर की गई नस्लीय टिप्पणी

लंदन
ब्रिटेन में एक मशहूर टीवी बेकरी शो में भागीदारी करने वाले 28 वर्षीय सिख व्यक्ति को शो की दो कड़ियों में आने के बाद नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। द ग्रेट ब्रिटिश बेक ऑफ शो में मशहूर हुए राव बंसल ने कहा कि उनसे किसी अजनबी ने पूछा था कि क्या वह ‘पाकी’ हैं? बंसल ने गुरुवार को ट्विटर पर गुस्से के साथ लिखा, ‘तो आज मुझसे पूछा गया , क्या तुम पाकी हो ? वाकई…2016 में?’

शो में साथी उम्मीदवार बेंजामिना इबुही ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘बेहद भयावह।’ इस साल के शो में एक अन्य बेकर सेलासी ग्बोरमिता ने लिखा, ‘क्या हो रहा है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसने मुझमें नाराजगी भर दी है। मुझे दुख है कि ऐसे लोग भी हैं। आप महान हैं और निश्चित तौर पर ब्रितानी हैं। आगे बढ़ना जारी रखें।’

बंसल ऐसे पहले उम्मीदवार नहीं हैं, जिन्हें नस्ली टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। पिछले साल की विजेता 31 वर्षीय नादिया हुसैन ने अजनबियों द्वारा किए गए उस अपमान और हिंसा के बारे में बताया था, जिसका सामना उन्हें ब्रितानी-मुस्लिम होने के नाते करना पड़ा था। बांग्लादेशी मूल की नादिया ने हाल ही में कहा था, ‘मुझपर चीजें फेंकी गई थीं और मुझे धक्का दिया गया था।’

जीबीबीओ को इसलिए सराहा जाता रहा है क्योंकि यह प्राइम टाइम टीवी पर सबसे अधिक सजातीय विविधता रखने वाले टीवी शो में से एक है। इस साल इसे रेकॉर्ड रेटिंग मिली है। इसके दो ऐपीसोड में प्रत्येक को एक रात में एक करोड़ से ज्यादा दर्शक मिले हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times