बेंगलुरु: मृतक IAS के मां-बाप की धमकी-सीबीआई जांच न हुई तो कर लेंगे आत्महत्या

  बेंगलुरु: सैंड माफिया से टक्कर लेने वाले आईएएस अफसर डीके रवि की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। उधर, मृतक अधिकारी के मां-बाप ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आत्महत्या कर लेंगे। दोनों सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस के उस दावे को खारिज किया है, जिसके मुताबिक आईएएस अधिकारी द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गई है। रवि के बड़े भाई रमेश ने कहा कि राजनीतिक दबाव की वजह से उनके भाई की मौत हुई है। रवि के पिता करियप्पा, मां गौरम्मा और रमेश बुधवार को विधानसभा पहुंचे और मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर धरना दिया।    रवि की मां गौरम्मा ने कहा, ''मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। वह बेहद मजबूत व्यक्ति था। वह कायर नहीं था। मैंने एक ऐसे बेटे को जन्म नहीं दिया, जो आत्महत्या कर ले। वह देश का बेटा था।'' बता दें कि अधिकारी द्वारा सुसाइड करने के पुलिस के दावे के बाद राज्य सरकार विपक्ष और अन्य लोगों के निशाने पर है। 35 साल के रवि बेहद ईमानदार अफसर माने जाते थे। वह एडिशनल कमिश्नर ऑफ कमर्शियल…

bhaskar