बुधवार को जनता के सवालों के जवाब देंगे केजरीवाल

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की सरकार के तीन साल पूरे होने पर बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट जनता के सवालों का जवाब देगी। एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली की जनता फोन के जरिए अपने सवाल करेगी, जिसका जवाब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री देंगे।

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने 3 सालों में ही घोषणा पत्र के लगभग 90 प्रतिशत से भी अधिक काम करके अपने गवर्नेंस का लोहा मनवाया है। थोड़ा-बहुत काम जो बाकी है, वो अगले दो सालों के अंदर निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। तमाम मुश्किलों और अड़चनों के बावजूद दिल्ली की सरकार काफी कुछ डिलिवर कर पाई है।

आप की सरकार ने गवर्नेंस के नाम पर यह भली भांति समझा और सीखा कि सरकारों में नीयत की कमी न हो और ईमानदारी बरती जाए, तो जनहित का कोई भी काम ऐसा नहीं, जिसे सरकार नहीं कर पाए। बीजेपी के तमाम प्रयास सिर्फ आप सरकार के गवर्नेंस की लकीर को मिटाने में लगे, जबकि दिल्ली सरकार ने समय की चट्टान पर अमिट रहने वाली गवर्नेंस की लकीर खींच कर सही मायनों खुद को आम आदमी की सरकार साबित किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News