बीजेपी सांसद को हनीट्रैप करने की आरोपी महिला हिरासत में

गाजियाबाद
गुजरात के वलसाड से बीजेपी साांसद केसी पटेल के हनीट्रैप के मामले में आरोपी महिला को उसके गाजियाबाद स्थित घर से हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में लिया है। सांसद ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी कि एक ‘हाई प्रोफाइल’ महिला ने उन्हें हनीट्रैप किया। आरोप के मुताबिक महिला ने सांसद को घर बुलाकर नशीली चीज पिलाई और फिर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीर खींच ली और विडियो बनाया। सांसद का कहना है कि महिला तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करके उनसे 5 करोड़ रुपये मांग रही थी।

पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के बाद कई बार उसके घर पर छापे मारे। पहले वह पकड़ में नहीं आई लेकिन बाद में उसे घर से ही हिरासत में लिया गया। महिला ने भी केसी पटेल पर रेप का आरोप लगाया है। महिला ने कहा, ‘पटेल ने मेरा साथ कई बार रेप किया। धमकियों से निजात पाने के लिए मैंने सीडी बनाई।’

बता दें कि पटेल पहली बार सांसद चुने गए हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने दावा किया है कि आरोपी महिला ने उनसे कुछ मदद मांगी थी और फिर गाजियाबाद स्थित अपने घर पर चलने को कहा था। वहां पहुंचने पर महिला ने कथित तौर पर उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक दिया, जिसमें नशीली दवा मिली थी। सांसद ने बताया है कि दवा के असर से वह बेहोश हो गए। होश में आने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें फंसाया गया है।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिला कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग का धंधा करती है और इस काम में उसके कई सहयोगी भी हैं। जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें पता चला कि अपने इरादों को अंजाम देने के लिए वह मदद मांगने के बहाने से सांसदों से संपर्क करती है और फिर बातचीत कर उनके साथ पहचान बना लेती है। फिर वह महिला चाय के बहाने से उन्हें अपने घर ले जाती है और फिर आपत्तिजनक मुद्रा में सांसदों की तस्वीरें खींच लेती है। इसके बाद वह इन तस्वीरों और विडियो क्लिप्स के बदले या तो पैसों की मांग करती है या फिर भारी-भरकम नौकरी की। सांसद के इनकार करने पर आरोपी महिला बलात्कार का झूठा केस करने की भी धमकी देती है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News