बिना रुके दस-दस घंटे ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं आमिर

'भूतनाथ रिटर्न्स’ फेम नितेश तिवारी के निर्देशन में आमिर खान अगली फिल्म 'दंगल' की शूटिंग लुधियाना में कर रहे हैं। उनसे मिलने दोस्त और नजदीकी सेट पर जा रहे हैं लेकिन वे रात के 3-3 बजे या पूरे दिन किरदार में घुसे हुए हैं। शूट चल रहा है। दस घंटे का शूट भी आम है।   आमिर हरियाणवी भाषा पर पकड़ मजबूत करने के लिए शूट शुरू होने से दस दिन पहले गांव जाकर स्थानीय बोलचाल सीखने-समझने लगे थे। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी लेकिन स्वभाव अनुसार आमिर हर दृश्य में जान फूंकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।   फिल्म में हरियाणवी बोलेंगे इसके लिए वे फोनेटिक्स के जरिए भाषा और सही उच्चारण पर नियंत्रण कर रहे हैं। आमिर कहते हैं, 'मेरी एक ब्लूडायरी है जिसमे मैं फोनेटिक्स के जरिए भाषा को आत्मसात करता हूं। हर प्रान्त के उच्चारण की अलग शैली होती है।   उसे आप साधारण रूप से लिख कर नहीं सीख सकते। पीके के लिए भी मैंने फोनेटिक्स के जरिए ही भाषा को समझा। जैसे कि कालिज। हिंदी में लिखेंगे तो कॉलेज। मैंने कालिज ही लिखा और ऐसे ही प्रैक्टिस की। मेरा भाषा का रियाज तीन महीने…

bhaskar