बिग बी बोले, ‘काश! मुझे सफलता के मंत्र पता होते’

सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म 'पिकू’  रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। फिल्म में बाबा की प्रशंसनीय भूमिका करने वाले वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन से बातचीत।   अपनी सफलता के मूलमंत्र पूछे जाने पर उन्होंने अपने विनम्र अंदाज में जवाब दिया…(हंसते हुए) 'यह सब मिथ्या है, कोई किसी को प्रेरणा नहीं देता। कम से कम मैं तो सलाह नहीं दूंगा कि कोई मेरे जैसा बने। काश! मुझे भी सफलता के मंत्र पता होते वह भी एक नहीं तीनों मंत्र। यह सवाल आप उनसे पूछें जो वाकई में सफल हैं।'   इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी सरीखे फिल्मकारों को एक ट्रिब्यूट माना जा रहा है।   'पिकू’ ऋषिकेश मुखर्जी के सिनेमा को ट्रिब्यूट बिलकुल नहीं है। हालांकि दर्शक ऐसा सोचते हैं तो सुजीत के लिए यह बड़ी तारीफ होगी। वे कह चुके हैं िक मानेकदा (सत्यजीत रे) के सिनेमा से सदा प्रभावित रहे हैं लेकिन यह भी उतना ही सच है कि 'पिकू’  में इन सभी की महान कृतियों का कोई असर नहीं है।   पिता का किरदार करते हुए बाबूजी (हरिवंशराय) याद आए? कई लोगों ने मुझसे पूछा कि…

bhaskar