बाहुबली-2: 20 मिनट का क्लाइमेक्स शूट करने में खर्च हुए 30 करोड़, पढ़ें Facts

एंटरटेनमेंट डेस्क। कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा? इस सवाल का जवाब लोगों को अब तक नहीं मिला है। हालांकि माना जा रहा है कि अब फिल्म का सेकंड पार्ट ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ रिलीज होने के बाद सभी को इसका जवाब मिल जाएगा। बता दें कि यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हो रही है। वैसे अगर फिल्म की बात करें तो तो इसका बजट करीब 250 करोड़ रुपए है। फिल्म से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो लोग नहीं जानते। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ‘बाहुबली-2’ के कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग फैक्ट्स… Fact No.1 – क्लाइमेक्स सीन शूट करने में लगे 30 करोड़ रुपए बाहुबली-2 के क्लाइमेक्स सीन को शूट करने में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह सीन 20 मिनट का है। फिल्म के फर्स्ट पार्ट में क्लाइमेक्स सीन को शूट करने की लागत करीब इससे आधी यानी (15 करोड़ रुपए) आई थी।   आगे की स्लाइड्स में जानें, बाहुबली-2 से जुड़े 11 और इंटरेस्टिंग FACTS…

bhaskar