बर्थडे से पहले तानाशाह किम का हाइड्रोजन बम टेस्ट, UN ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

सियोल. नॉर्थ कोरिया ने पहले हाइड्रोजन बम के टेस्ट का दावा किया है। इसके चलते नॉर्थ-साउथ कोरिया के कुछ इलाकों में भूकंप की खबर है। नॉर्थ कोरिया के स्टेट टीवी के मुताबिक, बुधवार सुबह 10 बजे (लोकल टाइम)  पुन्गेय-री में टेस्ट किया गया। इससे पहले यहां न्यूक्लियर टेस्ट भी हो चुका है। आठ जनवरी को नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का बर्थडे है।     कहां न्यूक्लियर हथियार डेवलप कर रहा है नाॅर्थ कोरिया…   – यांगयोन न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर को नॉर्थ कोरिया और यूएसएसआर (अब रूस) के बीच 1950 में हुई डील के बाद बनाया गया था। यहीं नॉर्थ कोरिया एटमी और हाइड्रोजन बम बना रहा है। – इस पर 1961 में काम शुरू हुआ और 1964 में यह बनकर तैयार हो गया। सेंटर पर करीब 3321 करोड़ रुपए (1962 में यूएस डॉलर की कीमत के मुताबिक) खर्च हुए थे। – नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर रिसर्च और डेवलपमेंट में इस सेंटर को सबसे खास माना जाता है। – यह सेंटर जनरल डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी के 4 अहम न्यूक्लियर इंस्टीट्यूट्स में से एक है। बाकी तीन संगठनों में आइसोटोप एप्लिकेशन कमेटी, द एटॉमिक एनर्जी…

bhaskar