बर्खास्त टिलरसन की रूस को चेतावनी, रवैये को बताया परेशान करनेवाला

वॉशिंग्टन
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पद से हटाए जाने के बाद बर्खास्त विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने रूस को उसके परेशान कर देने वाले व्यवहार और गतिविधियों को लेकर चेतावनी दी है। खबरों के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, ‘रूसी सरकार की तरफ से किए जा रहे परेशान कर देने वाले व्यवहार और गतिविधियों का जवाब देने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है।’

उन्होंने कहा कि रूस को विश्व समुदाय और अपने देश के लोगों के हित में अपनी गतिविधियों का सावधानी से आकलन करना चाहिए। उनका ऐसा ही रवैया रखना उन्हें अलग-थलग कर सकता है और एक ऐसी स्थिति होगी जो किसी के हित में नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए टिलरसन ने कहा कि वह राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करने या उनकी नीतियों की सराहना करने में विफल रहे हैं, इसलिए शायद उन्हें पद से हटाया गया। टिलरसन ने आगे कहा कि चीन के साथ बेहतर रिश्तों के लिए और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने अच्छे काम किए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें