बड़ी खबरें: सजा-ए-मौत खत्म करने की रिकमंडेशन; पूर्व MPs की पेंशन पर केंद्र को नोटिस

लॉ कमीशन ने की मौत की सजा खत्म करने की रिकमंडेशन- सरकार नई दिल्ली.   लॉ कमीशन ने आतंकवाद को छोड़कर बाकी सभी जुर्मों में मौत की सजा खत्म करने की रिकमंडेशन की है। केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा में कहा कि कमीशन ने अपनी 262वीं रिपोर्ट में आतंकवाद और युद्ध शुरू करने के अलावा सभी जुर्मों के लिए मौत की सजा खत्म करने की मांग की। इस रिपोर्ट पर सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित राज्यों से विचार मांगे गए हैं।   पूर्व MPs की पेंशन खत्म करने की याचिका पर SC ने दिया केंद्र को नोटिस नई दिल्ली.  सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व MPs को मिलने वाली पेंशन और भत्तों को खत्म करने की याचिका पर केंद्र और इलेक्शन कमीशन को नोटिस भेजा है। जस्टिस जे चेलमेश्वर की अगुवाई वाली बेंच ने NGO लोक प्रहरी की याचिका पर लोकसभा और राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरीज को नोटिस जारी किया और जवाब देने को कहा। याचिका में कहा गया कि टेन्योर खत्म होने के बाद भी पेंशन और भत्ते जारी रखना कॉन्सिट्यूशन के आर्टिकल 14 (समानता के अधिकार) का उल्लंघन है। साथ ही ये भी कहा गया कि बिना कानून बनाए सांसदों को लाभ दिलाने का…

bhaskar