फ्रांस: इस्लाम कबूल कर \’मोहम्मद अता\’ बन गया था प्लेन क्रैश कराने वाला पायलट

पेरिस। फ्रांस के आल्प्स पर्वतों पर प्लेन क्रैश कराकर 150 लोगों की जान लेने वाले जर्मविंग्स एयरलाइंस के को-पायलट आंद्रे लुबिज ने धर्म परिवर्तन करवा लिया था। जर्मन मीडिया की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। 28 वर्षीय आंद्रे लुबिज ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम 'मोहम्मद अता' रख लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि लुफ्थांसा फ्लाइट स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान वो लंबे समय तक ब्रेमेन में रहा था। यहां ई-फुर्कान नाम की मस्जिद है। ऐसा माना जाता है कि इस मस्जिद में कट्टरपंथी विचारधारा के काफी लोगों का आना-जाना रहता है। एक जर्मन न्यूज एजेंसी के लिए लिखने वाले माइकल मैनहैमर ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। माइकल ने लिखा है, "सभी सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि जर्मनविंग्स प्लेन के को-पायलट ने छह महीने की ट्रेनिंग के दौरान इस्लाम कबूल लिया था। वो ब्रेमैन की एक मस्जिद में रुकता था, जिसकी जांच की जा रही है। उसने धर्म परिवर्तन करके अपना नाम 'मोहम्मद अता' रख लिया था।"       जर्मन अखबार 'बिल्ड' में आज छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वॉयस…

bhaskar