\’फैंटम\’ के डायरेक्टर का कराची एयरपोर्ट पर विरोध, जूता लेकर शख्स ने दौड़ाया

कराची. बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान को कराची एयरपोर्ट पर बुधवार को नारेबाजी का सामना करना पड़ा। वे एक सेमिनार अटैंड करने के बाद फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचे थे। कबीर एयरपोर्ट के बाहर जैसे ही कार से उतरे, लोगों ने उन्हें घेर लिया। वे भारत के विरोध में और पाकिस्तान के सपोर्ट में नारे लगाने लगे। वे पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'फैंटम' के लिए कबीर का विरोध कर रहे थे। कबीर से हुआ सवाल- रॉ को लेकर क्यों नहीं बनाते फिल्म…     – बुधवार को कबीर खान जैसे ही कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, दूसरे पैसेंजर्स ने उन्हें घेर लिया।  – 'शेम-शेम' और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए लोगों ने कबीर से पूछा कि वे इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ को लेकर ऐसी फिल्म क्यों नहीं बनाते? (यहां क्लिक करके देखें वीडियो) – एक प्रोटेस्टर ने पूछा, "रॉ ने जाधव नाम के जासूस को यहां भेजा और यहां सैकड़ों लोगों को मरवा दिया। आप इस पर फिल्म क्यों नहीं बनाते?" – एक अन्य प्रोटेस्टर ने जूता हाथ में लेकर कबीर का लाउंज तक पीछा किया। उसने वॉर्निंग दी कि भारत, पाकिस्तान…

bhaskar