फेसबुक ने भारत में स्थापित की लघु एवं मध्यम उपक्रम परिषद

नई दिल्ली
सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक ने भारत में विभिन्न उद्योगों के छोटे उद्यमों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । फेसबुक ने एक लघु एवं मध्यम उपक्रम परिषद (एसएमई काउसिंल) का गठन किया है ताकि उद्योगों के छोटे उद्यमों को जानकारी साझा करने और अपने उपक्रम को बढ़ाने के लिए टेक्नॉलजी का फायदा उठाने में मदद मिल सके।

भारत के 20 लाख भारतीय लघु एवं मध्यम कारोबार (एसएमपी) फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर हैं। ग्लोबल लेवल पर यह फेसबुक द्वारा गठित दूसरी लघु एवं मध्यम उपक्रम (एसएमई) परिषद है। पहली परिषद अमेरिका में बनी थी। 4.5 करोड़ छोटे कारोबार ग्राहकों से जुड़ने के लिए फेसबुक पेज का सक्रियता से उपयोग करते हैं। फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्तिगा रेड्डी ने कहा, ‘छोटे कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। किराने की दुकान से लेकर रेस्तरां और ऑनलाइन क्लॉथिंग साइट तक ये कारोबार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देते हैं, रोजगार पैदा करते हैं और देश भर में लोगों के जीवन को समृद्ध करते हैं।’

उन्होंने कहा कि फेसबुक लोगों को जोड़ने में मदद करने पर केंद्रित है जिसमें उन्हें इंटरनेट तक पहुंच मुहैया कराना और कारोबार को बढ़ने में मदद करना शामिल है। फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा, ‘छोटे कारोबार के बारे में छोटा कुछ भी नहीं है विशेष तौर पर भारत में जो विश्व की सबसे महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। छोटे एवं मध्यम उपक्रम भारत के 40 प्रतिशत निर्यात का परिचालन करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में फेसबुक पेट के साथ 20 लाख से अधिक छोटे कारोबार जुडे हैं। हम ग्लोबल लेवल पर ग्राहकों को जोड़कर इनकी और हर कारोबार की मदद करना चाहते हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business