फुहारों ने कराया ठंड का अहसास

प्रमुख संवाददाता, नोएडा

देर रात से जारी रिमझिम फुहारों ने यहां ठंड का अहसास करवा दिया है। हल्की बरसात के बाद इस गुरुवार को काफी लोग गर्म कपड़ों में नजर आए तो बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी जर्सियों में दिखाई दिए। बारिश के साथ 19 किमी की रफ्तार से चली हवा ने ठंड का अहसास करा दिया।

इस सोमवार से कई स्कूलों ने पैरंट्स को विंटर ड्रेस के नोटिस भी दे दिए हैं। डीएवी की प्रिंसिपल आई. पी. भाटिया ने बताया कि पैरंट्स की तरफ से ही डिमांड आ रही थी कि सुबह के समय ठंड हो रही है। इसलिए हमने पैरंट्स से कहा है कि वे बच्चों को विंटर ड्रेस में भेजें।

गुरुवार सुबह अचानक हुई बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और यह 31 से लुढ़ककर 27 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान अभी 17 डिग्री ही है जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से यह बरसात हुई थी। शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे, बरसात की संभावनाएं कम है। इस हफ्ते ठंडक तो बढ़ेगी लेकिन यदि दिवाली पर अधिक आतिशबाजी हुई तो ठंड एक बार फिर ठिठकेगी और दिवाली के एक हफ्ते बाद ही ठंड असली अहसास लोगों को होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार