प्रेगनेंट लेडी ने प्रभु को किया ट्वीट, मिला इलाज

प्रवीन मोहता, कानपुर

अहमदाबाद से लखनऊ जा रही ट्रेन में एक अकेली प्रेगनेंट महिला ने तबीयत खराब होने पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट किया तो कन्नौज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर उसका इलाज कराया गया।

बाद में महिला को आरपीएफ जवानों की निरागनी में रवाना किया गया। कानपुर के रेलवे हॉस्पिटल में महिला का इलाज किया जा रहा है। इलाज के चलते कन्नौज स्टेशन पर ट्रेन 18 मिनट के लिए रोकी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, पेशे से डॉक्टर अभि यादव की पत्नी ममता 4 महीने की प्रेगनेंट हैं। सोमवार को वह 19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस में पालनपुर से सवार हुईं। उन्हें मायके लखनऊ जाना था।

मंगलवार सुबह फर्रुखाबाद स्टेशन से ट्रेन आगे बढ़ते ही महिला की तबीयत खराब होने लगी। कोई मदद न मिलते देख उन्होंने रेल मंत्री को ट्वीट किया। इसके बाद रेलवे के टॉप ऑफिसर तुरंत ऐक्टिव हुए और कन्नौज स्टेशन पर महिला का इलाज करने को कहा गया।

डॉक्टरों की टीम ने महिला की जांच की। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि महिला को ब्लीडिंग हो रही थी। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रवाना कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर ममता को कानपुर में उतार लिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार