प्रभु ने वैकि कंपनियों तक पहुंच के लिये व्यवहारिक रुख का किया आवान

नयी दिल्ली, पांच सितंबर भाषा वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने निवेश आकर्षति करने के मकसद से वैकि कंपनियों तक पहुंचने के लिये सक््िरुय रूख अपनाने का आज आवान किया।

इनवेस्ट इंडिया की टीम के साथ मंत्री ने निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ….उन्होंने निवेश बढ़ाने के लिये रुख में बुनियादी बदलाव लाना होगा।

प्रभु ने वैकि कंपनियों तक पहुंच के लिये सक््िरुय रुख अपनाने का आवान किया।

उन्होंने जिलावार योजना तैयार करने और जिलावार योजना पर आधारित राज्यों के लिये मूल प्रतिस्पर्धा क्षमता तैयार करने पर जोर दिया।

प्रभु ने कहा कि भारत की तट रेखा लंबी है और एक कुदरती लाभ है। निवेश लाने के लिये उप पर जोर दिया जा सकता है।

चालू विा वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 37 प्रतिशत बढ़कर 7.6 अरब डालर रहा।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business