पिछले साल डोपिंग के मामले में पकडे़ गए 58 वेटलिफ्टर्स: खेल मंत्री

नई दिल्ली

खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने लोकसभा में बताया कि पिछले साल 58 वेटलिफ्टर खिलाड़ी डोपिंग के मामले में पकड़े गए। मंत्री से सवाल पूछा गया था कि क्या भारतीय भारोत्तोलन संघ (महासंघ) और ऐसी अन्य संस्थाओं ने हाल ही में वेटलिफ्टिंग और दूसरे खिलाडियों को डोपिंग परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने पर निलंबित किया है।

सोनोवाल ने सवाल के लिखित जवाब में कहा, ‘साल 2015 में कुल 58 वेटलिफ्टर डोपिंग-रोधी नियम के उल्लंघन के दोषी पाए गए और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’

उन्होंने सदन को सूचित किया कि दो इंडियन वेटलिफ्टर पिछले साल अक्टूबर में पुणे में आयोजित राष्ट्रमंडल सीनियर, जूनियर और युवा चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन संघ द्वारा कराए गए डोपिंग परीक्षण में पकड़े गए थे।

खेल मंत्री ने यह जानकारी ऐसे समय में दी है जब कुछ दिन पहले ही विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में भारत को 2014 में दुनियाभर में डोपिंग के मामलों में तीसरे स्थान पर रखा गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News