पाकिस्तानी मूल के शख्स ने विमान में ‘अल्लाह-हु-अकबर’ का नारा लगाया, जेल

लंदन ब्रिटेन जा रहे एक प्लेन में ‘अल्लाह-हु-अकबर’ का नारा लगाकर और ‘बूम-बूम’ चिल्लाकर यात्रियों को डराने के लिए पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति को 10 हफ्ते की जेल की सजा सुनाई गई। इस साल फरवरी में दुबई से बर्मिंगम जा रही एमिरेट्स के बोइंग 777 विमान में सवार शहराज सरवर ने अपने व्यवहार से लोगों को डरा दिया था।

अभियोजक एलेक्स वारेन ने बर्मिंगम क्राउन कोर्ट में कहा, ‘विमान में बहुत अशांति थी और कुछ यात्री बहुत डर गए थे। प्रतिवादी ने जोर-जोर से अल्लाह-हु-अकबर का नारा लगाना शुरू कर दिया। लोग उससे बहुत परेशान हो गए। विमान जब उतरा तब वह जोर से चिल्लाया ‘बूम’।

इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जज ने कहा कि विमान में लोगों को डराने और कुछ को रुलाने जैसी इस तरह की घटना को वह गंभीरता से लेते हैं। उनके पास सरवर को 10 हफ्तों के लिए जेल भेजने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times