पटरी से नहीं उतरेगा ब्रेग्जिट : टरीजा मे

लंदन
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे ने रविवार को कहा कि वह ब्रेग्जिट को पटरी से नहीं उतरने देंगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने यूरोपीय संघ से अगले चरण की वार्ता पर आगे बढ़ कर संदेह करने वालों को गलत साबित कर दिया है। टरीजा ने ‘द संडे टेलीग्राफ’ में लिखा कि वह ब्रिटेन के लिए इस महत्वाकांक्षी करार को चाहती हैं और वह 28 सदस्यीय आर्थिक ब्लॉक को मार्च 2019 तक छोड़ने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपना काम कर रही है। हम संदेह करने वालों को गलत साबित कर रहे हैं और हम इस कार्य पर अडिग रहेंगे । जितना संभव हो श्रेष्ठ ब्रेग्जिट हासिल करने और भविष्य के लिए उपयुक्त ब्रिटेन का निर्माण करने में अडिग रहेंगे.

उधर, ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने एक साक्षात्कार में कहा है कि उनका मानना है कि ब्रिटेन को कुछ नया और महत्वाकांक्षी करने की जरूरत है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें