पटरियां तक हो गईं टेढ़ी, -62 डिग्री टेम्परेचर में हुआ ये हाल, देखें PHOTOS

इंटरनेशनल डेस्क. हाल ही में रूस के साइबेरिया में पारा -62 तक पहुंच गया, जिससे कई शहरों की हालत बदतर हो गई है। रेलवे ट्रैक के शेप बिगड़ गए हैं। बर्फीले तूफान से कई घर गिए और दीवारों में दरारें पड़ गईं। चिंता वाली बात यह है कि रूस के उत्तरी इलाके में साल दर साल ठंड बढ़ती जा रही है। इसी संबंध में यूएस-रशिया के रिसर्चर्स ने एक रिपार्ट तैयार की है, जिसमें बताया गया है कि 2050 तक रूस का साइबेरिया बर्फ के ढेर में बदल जाएगा। यह ‘थॉइंग पर्माफ्रॉस्ट’ (हमेशा के लिए बर्फ बना देने वाली प्रक्रिया) के कारण होगा। इस रिपोर्ट के साथ साइबेरिया के वर्तमान हालात के कुछ फोटोज भी जारी किए गए हैं। क्या है ‘थॉइंग पर्माफ्रॉस्ट’….   – पर्माफ्रॉस्ट बर्फ के नीचे दबी एक मोटी व ठंडी परत है। धरती के गर्म होने की वजह से यह लेयर ऊपर आती है। – पर्माफ्रॉस्ट के ऊपर आने पर वहां की जमीन बर्फ में तब्दील होने लगती है। इससे हरेक चीज जम जाती है। – यह नदी-तालाब व जमीन से लेकर पहाड़ों की चट्टानों को भी अपनी चपेट में लेती जाती है।  – वर्तमान में रूस का साइबेरिया, अलास्का और कनाडा के आसपास के इलाके…

bhaskar