न्यू यॉर्क टाइम्स ने कश्मीरी नागरिकों पर भारतीय सेना की कार्रवाई की आलोचना की

न्यू यॉर्क
अमेरिका के न्यू यॉर्क टाइम्स अखबार ने अपने संपादकीय में कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई को ‘बर्बर’ बताते हुए चेतावनी दी है कि इससे आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा। शनिवार को प्रकाशित इस संपादकीय में कहा गया कि भारत की सरकार को कश्मीर में मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। न्यू यॉर्क टाइम्स के संपादकीय बोर्ड की ये टिप्पणियां ऐसे समय पर आई हैं जब भारतीय सेना द्वारा एक कश्मीरी नागरिक को सेना की गाड़ी पर बांधकर घुमाए जाने का विडियो वायरल होने के बाद विवाद पैदा हो गया है।

संपादकीय में कहा गया कि पथराव करने वाली भीड़ से बचाव के लिए शॉल बुनकर 24 वर्षीय फारुक अहमद डार को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करते हुए जीप के आगे बांधकर और उसकी पिटाई करके भारत के सैन्य बलों के लोग कश्मीर में ‘कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के लंबे इतिहास में बहुत ज्यादा नीचे गिर गए हैं।’

‘कश्मीर में बर्बरता और बुजदिली’ शीर्षक से इस संपादकीय में कहा गया, ‘सोशल मीडिया पर चले इस विडियो के जरिए प्रकाश में आई घटना कश्मीर में लगभग तीन दशकों से जमे आतंकवाद की गहराई का अंदाजा देती है।’ इसमें कहा गया कि इस घटना के बाद भारत के सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने डार को जीप से बांधने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का संकल्प तो लिया लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि कश्मीर के पथराव करने वाले युवा और अलगाववादी आतंकी ‘आज भले बच जाएं लेकिन कल हम उन्हें पकड़ ही लेंगे। हमारा कठोर अभियान जारी रहेगा।’

संपादकीय में कहा गया कि ‘यह रुख अंत में कश्मीर को ऐसे भंवर में फंसा देगा जहां सेना के और ज्यादा बर्बर तौर तरीके निराशा तथा आतंकवाद को और ज्यादा बढ़ावा देंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें