न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा: ISIS के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ

न्यूयॉर्क. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लंबे समय से इंटरनेशनल जिहादी फोर्सेस को 'मैनेज' कर रही है। मिडल ईस्ट में तेजी से बढ़ते आईएसआईएस के पीछे भी इसी का हाथ हो सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने जिहादी फोर्सेस को बढ़ावा देने में पाकिस्ताने के रोल को लेकर लिखे आर्टिकल में ये बातें कही हैं। NYT ने पाकिस्तान को लेकर क्या कमेंट किए…     – NYT ने एडिटोरियल में लिखा है, 'एक्सपर्ट्स को ऐसे कई सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि तालिबान के ऑपरेशन में पाकिस्तान ने भी कॉन्ट्रिब्यूशन दिया है।' – न्यूजपेपर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि यह महज अफगानिस्तान जैसे देश के लिए मुद्दा नहीं है।  – 'पाकिस्तान कई विदेशी विवादित मामलों में अपना दखल बढ़ा रहा है।' – आईएसआई ने लंबे समय से आतंकी गुटों के 'मैनेजर' के रूप में काम किया है। इनमें बहुत से सुन्नी आतंकी गुट थे।  – अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि इस्लामिक स्टेट के बढ़ते असर में भी वह (आईएसआई) शामिल रहा है।   और क्या लिखा?   – भले ही पाकिस्तान खुद को आतंकवाद का शिकार होने व आतंकी संगठन अल कायदा को शह देने की…

bhaskar