न्यूजीलैंड में सबसे पहले हुआ साल 2017 का आगाज, पूरे देश में शुरू हुआ जश्न

इंटरनेशनल डेस्क. दुनियाभर में सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल ने दस्तक दी। इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी के साथ लोगों ने जहां नए साल का स्वागत किया, वहीं रंग बिरंगी रोशनी और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की गूंज के साथ ऑकलैंड शहर में बड़ी तादाद में विदेशी सैलानियों ने भी नव वर्ष पर एक-दूसरे को बधाईयां दीं।    अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण, न्यूजीलैंड नए साल का स्वागत करने वाले दुनिया के पहले देशों में से एक है, क्योंकि यहां सबसे पहले 12 बजते हैं और दिन की शुरुआत हो जाती है। ऑकलैंड के बाद नए साल का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होता है। न्यूजीलैंड में नव-वर्ष और उससे अगले दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है।     आगे की स्लाइड्स में देखें यूजीलैंड में नए साल के जश्न की फोटोज…

bhaskar