नींबूपानी बेचने पर 5 साल की लड़की पर लगा भारी जुर्माना

लंदन
लंदन में पांच साल की एक बच्ची पर नींबूपानी बेचने को लेकर भारी जुर्माना लगा दिया गया।

आंद्रे स्पाइसर नाम के एक शख्स की बेटी सड़क पर नींबूपानी बेच रही थी। उस सड़क के नजदीक विक्टोरिया पार्क में लवबॉक्स फेस्टिवल में भारी भीड़ जुटी थी। वह लोगों को नींबू पानी बेच ही रही थी कि 4 पुलिस अधिकारी उसके पास आए और उससे पूछताछ करने लगे। अधिकारी उससे तमाम तकनीकी और कानूनी बातें करने लगे। अधिकारियों ने उसे बताया कि उसका नींबूपानी बेचना स्थानीय व्यापार अधिकारों के खिलाफ है।

लड़की के पिता ने कहा, मेरी बच्ची के आंसू नहीं रुक रहे थे । उसने मुझसे कहा, पापा मैंने कुछ बुरा किया है, मैंने जरूर कुछ बहुत गलत किया है।

काउंसिल ने कहा कि वह बच्ची के साथ हुए बर्ताव के लिए दुखी है। अधिकारियों को अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल करना चाहिए था और अपनी शक्ति का संवेदनापूर्ण इस्तेमाल करना चाहिए था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें