नए दूतावास के उद्घाटन के लिए ब्रिटेन नहीं जाएंगे ट्रंप

वॉशिंगटन
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नए अमेरिकी दूतावास के आधिकारिक उद्घाटन के लिए अगले महीने ब्रिटेन की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है। उन्होंने दूतावास को मध्य लंदन से नीरवता वाली जगह पर ले जाने के पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन के फैसले को ‘बुरा सौदा’ कहा है।

ट्रंप ने ट्विटर के जरिये पॉश मेफेयर इलाके के ग्रोसवेनर स्क्वॉयर से दूतावास को निन इल्मस ले जाने की 1.2 अरब डॉलर की परियोजना की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘मैं नए और अलग स्थान पर 1.2 अरब डॉलर में दूतावास के निर्माण के लिए लंदन में संभवत: सबसे अच्छे दूतावास को कौड़ियों के भाव बेचने के ओबामा प्रशासन का निर्णय मुझे पसंद नहीं आया। इसलिए मैंने लंदन की अपनी यात्रा रद्द कर दी। बुरा सौदा। मुझसे उद्घाटन करवाना चाह रहे हैं – नहीं।’
अब अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन नए दूतावास का उद्घाटन करेंगे जो 16 जनवरी को कर्मचारियों के लिए खोल दिया जाएगा। डाउनिंग स्ट्रीट ने ट्रंप के ब्रिटेन की यात्रा रद्द करने पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें