‘दीवाना’ से लेकर ‘फैन’ तक, 24 सालों में ऐसे बदलता गया शाहरुख का LOOK

मुंबई। 26 जून 1992 को फिल्म 'दीवाना' से शाहरुख ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। शाहरुख को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 24 साल हो चुके हैं। फिल्म दीवाना का गाना 'कोई ना कोई चाहिए…' काफी हिट रहा था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की। 'दीवाना' से 'फैन' तक यानी इन 24 सालों में शाहरुख कई अलग-अलग लुक्स में दर्शकों के सामने आए हैं। 'दीवाना' के बाद शाहरुख की इसी वर्ष तीन अन्य फिल्में 'चमत्कार', 'दिल आशना है' और 'राजू बन गया जेंटलमैन' भी रिलीज हुईं। स्ट्रगल में बीता बचपन…   शाहरुख आज भले ही बी-टाउन पर राज कर रहे हों, लेकिन उनका यह सफर स्ट्रगल से भरा रहा। शाहरुख ने मुंबई में बहुत दिनों तक स्ट्रगल किया। 1985 में दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स की डिग्री लेने के बाद एसआरके ने जामिया इस्लामिया कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की मास्टर डिग्री ली। इस दौरान शाहरुख दिल्ली के 'एक्शन थिएटर ग्रुप' से भी जुड़े रहे। शाहरुख जब महज 15 साल के थे तब उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान का कैंसर के चलते निधन हो गया। इसके बाद 1990 में अपनी मां के देहांत के बाद शाहरुख 1991 में…

bhaskar