दिल्ली हाई कोर्ट ने डीडीसीए को अंतिम टेस्ट मैच के लिए मंजूरी दी

नई दिल्ली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के होने या न होने को लेकर चल रही उधेड़बुन को बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने शांत कर दिया। दिल्ली हाई कोर्ट ने डीडीसीए के लिए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टेस्ट मैच के आयोजन का रास्ता साफ कर दिया है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने एमसीडी को डीडीसीए के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड को प्रविजनल ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए कहा है।

साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट ने जस्टिस मुकुल मुद्गल को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने टेस्ट मैच की इजाजत देते हुए कहा, ‘खेल की इजाजत न देकर हम लोगों और खिलाड़ियों को कोई सजा नहीं देना चाहते।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi