दिल्ली विश्वविद्यालय के पास क्या 1978 में कंप्यूटर थे: आप

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को यह बताने को कहा है कि क्या साल 1978 में विश्वविद्यालय के पास कंप्यूटर थे? आप नेता आशुतोष ने मीडिया से प्रधानमंत्री मोदी के स्नातक के अंक-पत्र और डिग्री में अंतर का उल्लेख करते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने जो अंक-पत्र जारी किए हैं, उसमें नाम और परीक्षार्थी के अंक छपे हुए हैं, जबकि वर्ष 1978 में जो अन्य छात्र उतीर्ण हुए उनके नाम और अंक हाथ से लिखे हुए हैं।’

यह भी पढ़ें: डिग्री विवाद: DU के दावे पर ‘आप’ के सवाल

आप नेता ने कहा, ‘इसी तरह मोदी की डिग्री में विश्वविद्यालय का लोगो आधुनिक फॉन्ट में छपा है, जबकि असली डिग्री का फॉन्ट साधारण है। यह दर्शाता है कि डिग्री फर्जी है।’ आप ने डिग्री के असली होने और इसका सत्यापन कर लिए जाने के विश्वविद्यालय के दावे का भी विरोध किया।

महाराष्ट्र स्थित सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा ‘सूचना के अधिकार’ के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय से मिले जवाब का हवाला देते हुए आशुतोष ने कहा, ‘विश्वविद्यालय ने तब कहा था कि वह तीन-चार दशक पुराने रिकार्ड नहीं रखता।’ उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने दावा किया कि उन लोगों ने दस्तावेजों को सत्यापित किया है और मोदी की डिग्री असली है। जबकि गलगली ने वर्ष 2015 में सूचना के अधिकार(आरटीआई) के जरिए वर्ष 1978 में स्नातक बने सभी की एक सूची मांगी थी, तो दिल्ली विश्वविद्यालय ने जवाब में कहा था कि वह तीन-चार दशक पुराने रिकॉर्ड नहीं रखता।’

पढ़ें ब्लॉग: सावधान, कहीं आपकी डिग्री पर केजरीवाल की नज़र तो नहीं!

आशुतोष ने कहा, ‘विश्वविद्यालय ने या तो आरटीआई के जवाब में झूठ बोला या मंगलवार को झूठ बोला। क्योंकि जब कोई रिकॉर्ड ही नहीं है तो किस तरह से उसका सत्यापन किया गया?’ उन्होंने विश्वविद्यालय से केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश का पालन करने के लिए कहा, जिसने मोदी की डिग्री को सार्वजनिक करने को कहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi