दिनाकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस, EC ऑफिशियल को घूस देने का आरोप

नई दिल्ली.  इलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल को घूस की पेशकश करने के आरोप में पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने AIADMK जनरल सेक्रेटरी शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब पुलिस ने दिनकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस का मानना है कि वे देश छोड़कर भाग सकते हैं। पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट्स को इस बारे में जानकारी दे दी है। बता दें कि AIADMK में दो खेमे बनने के बाद पार्टी के चिह्न का मामला इलेक्शन कमीशन तक पहुंचा था। आरोप है कि आरके नगर असेंबली सीट के उपचुनाव के दौरान पार्टी का चिह्न 'दो पत्तियां' को पाने के लिए दिनाकरन ने बिचौलिया के जरिए यह रिश्वत का ऑफर दिया था।  बिचौलिया अरेस्ट, 50 करोड़ की हुई थी डील     – पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने AIADMK जनरल सेक्रेटरी शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनकरन के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की थी।  – दिनकरन ने इसे पार्टी को खत्म करने की साजिश करार दिया है और कहा है कि वे कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। बता दें कि शशिकला गुट ने आरके नगर असेंबली सीट पर बाईपोल के लिए यह चुनाव चिह्न मांगा था।…

bhaskar