दाऊद मामले पर कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

नई दिल्ली
कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा कि फरार डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन शेख पिछले साल जब मुंबई अपने पिता से मिलने आई थी, तब किसी को इसकी कानों कान खबर क्यों नहीं हुई। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि इससे केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ राज्य और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हुआ है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन शेख 2016 में अपने पिता से मिलने मुंबई आई थी और मोदी सरकार सोती रही।’ सुरजेवाला की यह टिप्पणी दाऊद के भाई इकबाल कासकर द्वारा जांचकर्ताओं को यह बताने के एक दिन बाद आई है कि उसकी भाभी महजबीन शेख 2016 में अपने पिता सलीम कश्मीरी से मिलने आई थी और फिर चुपचाप लौट गई थी।

सरकार की जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने सवाल उठाया, ‘सीबीआई क्या कर रही थी? रिसर्च एंड अनैलेसिस विंग क्या कर रहा था?’ सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कई आतंकवादी घटनाओं में वांछित एक अपराधी की पत्नी अपने पिता से मिलने भारत आती है और फिर चली जाती है। उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उसके खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया?’

इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को इस पर निश्चित रूप से जवाब देना चाहिए।’ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने इस मामले को गंभीर करार दिया है और कहा कि यह केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है। उन्होंने पूछा, ”दाऊद की पत्नी महजबीन शेख 2016 में 15 दिनों के लिए भारत आई। मुंबई पुलिस क्या कर रही थी? केंद्र और महाराष्ट्र सरकार क्या कर रही थी? अन्य एजेंसियां क्या कर रही थीं?” शुक्ला ने कहा, ‘यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। यह ‘दीया तले अधेंरा’ जैसा है। राज्य सरकार, मुंबई पुलिस और सभी केंद्रीय एजेंसियों को यह जवाब देना चाहिए कि यह कैसे हुआ, क्योंकि यह उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi