दहेज में मांगी बाइक्स नहीं मिली तो बारात कैंसिल

प्रवीण मोहता, कानपुर

कानपुर देहात जिले में 2 बाइक्स दहेज में न मिलने पर लड़के वाले लड़की के घर बारात ही नहीं ले गए। मंगलपुर एरिया में सोमवार रात दुल्हन, उसके पिता और परिवार के लोग बारात आने का इंतजार करते रहे लेकिन बरात नहीं आई। इसकी वजह यह थी कि दुल्हन के पिता ने लड़केवालों को दहेज में 2 बाइक्स देने से इनकार कर दिया था।

मंगलवार सुबह तक जब बारात नहीं आई तो परेशान परिवार मंगलपुर थाने पहुंचा। थाना प्रभारी फरमूद अली पुंडीर के अनुसार, दहेज प्रताड़ना एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट लिख ली गई है। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लक्ष्मणपुर तिलक गांव के गेंदालाल ने अपनी बेटी अनिता की शादी सिकंदरा के सुशील से तय की थी। शादी की तारीख 8 जून तय हुई थी।

आरोप है कि 31 मई को तिलक के दौरान सुशील के पिता राधेश्याम को 50 हजार रुपये कैश और 50 हजार रुपये का सामान दिया गया था। लेकिन उन्होंने शादी में 2 बाइक्स और भी मांगी और मना कर दिए जाने पर कुछ नहीं कहा। सोमवार को जब गेंदालाल ने शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली थी तब देर रात तक इंतजार के बाद बारात नहीं आई।

सुशील को फोन करने पर उसने शादी से साफ मना कर दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times