दलितों के लिए बजट में कोई प्लानिंग नहीं : उदित

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सांसद उदित राज ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दलित विरोधी बताया है और कहा कि कांग्रेस सरकार की तरह उन्होंने अपने दो बजटों में अनुसूचित जाति समाज को संवैधानिक तरीके से मिलने वाले विकास बजट से दूर रखा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले एक साल में दलित समाज के लिए कोई प्लानिंग भी नहीं की है। अब संवैधानिक रूप से जरूरी बजट देने में कोताही की है। जो बजट आवंटित किया गया है, उसे भी दलित समाज के लिए खर्च नहीं किया गया। उदित राज ने आरोप लगाते हुए कहा कि दलित समाज ने 2015 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल पर भरोसा कर वोट दिया था और आज वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। दिल्ली का दलित युवा शिक्षा और रोजगार से वंचित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल देश भर में घूम-घूम कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि उनके कार्यकर्ता सरकार को दलितों का पूरा फंड और शिक्षा देने के लिए बाध्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहती है कि सबकी आर्थिक बराबरी के लिए काम करेगी। वित्त वर्ष 2016-17 के बजट में दिल्ली सरकार का अनुमानित बजट 46,600 करोड़ रुपये है। इसमें अनुसूचित जाति का हिस्सा जनसंख्या के अनुसार 3,460 करोड़ रुपये होनी चाहिए था। यह सिर्फ 715.17 करोड़ रुपये है, जो कि पिछले साल से 92.15 करोड़ कम है। इसका यही मतलब निकलता है कि दिल्ली सरकार के फंड में अनुसूचित जाति के लिए 80 प्रतिशत की कटौती की गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi