दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश ने बचाया फॉलो ऑन

पॉचेफस्ट्रम (साउथ अफ्रीका)
मोमिनुल हक और महमूदुल्लाह के अर्द्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश ने यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 320 रन बनाकर फॉलो ऑन बचाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी तीन विकेट पर 496 रन बनाकर घोषित की थी, जिससे बांग्लादेश की टीम अब भी 176 रन से पिछड रही है।

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर दिया। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक दो विकेट पर 54 रन बना लिए थे और इससे उसकी कुल बढ़त 230 रन की हो गई है। डीन एल्गर 18 और ऐडन मार्कराम 15 रन पर आउट हो गए जबकि पहली पारी में दोनों ने क्रमश: 199 रन और 97 रन बनाए थे।

वहीं बांग्लादेश के लिए मोमिनुल ने 77 रन बनाए जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी का सबसे बडा स्कोर है। महमूदुल्लाह ने 66 रन की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका में नौ टेस्ट पारियों में पहली बार 300 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका में बांग्लादेश पिछले सभी चार टेस्ट मैचों में पारी से हार चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर