डेलिगेट को रिश्वत दे रहे हैं टेड क्रूज : डॉनल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डॉनल्ड ट्रंप ने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी सेनेटर टेड क्रूज पर डेलिगेट को रिश्वत देने का आरोप लगाया है और विश्वास जताया है कि इस तरह की हरकतें उन्हें पार्टी का उम्मीदवारी बनने के लिए जरूरी अधिकतर डेलिगेट का समर्थन पाने से रोक नहीं सकेंगी। ट्रंप ने मैरीलैंड में हैगर्सटाउन में अपनी एक प्रचार रैली में मौजूद समर्थकों से कहा, ‘क्रूज लोगों को निश्चित तौर पर रिश्वत दे रहे हैं।’

पेनसिलवेनिया, डेलावेर, कनेक्टिकट और रोड आइलैंड सहित हैगर्सटाउन में रविवार को प्राइमरी चुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों में लगभग आगे चल रहे ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि वह सभी पांच राज्यों में प्रभावी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने हालिया चुनावों का हवाला देते हुए कहा, ‘आप मंगलवार को देखेंगे, यह भी पांचों चुनाव के जैसा ही होगा। मैं नहीं जानता लेकिन मुझे चुनाव में विश्वास है।’

ट्रंप ने कहा, ‘इसलिए, आइए कहें कि हम लोग पांचों में जीत दर्ज करेंगे। हम लोग सभी पांच राज्यों में जीतेंगे। हमने काफी कुछ हासिल किया है।’ उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि इस जीत से वह 1,237 में से अधिकतर डेलिगेट का समर्थन पाने के करीब पहुंच जाएंगे। इस जादुई आंकड़े पर पहुंचते ही ओपन या कंटेस्टेड कन्वेंशन की कोई आवश्यकता नहीं होगी। चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि ना तो क्रूज और ना ही ओहायो के गवर्नर जॉन केसिक के ही प्राइमरी चुनाव के जरिए 1,237 डेलिगेट का समर्थन पाने की उम्मीद है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,