डिजिटल पेमेंट स्कीमों से 8 लाख लोगों ने जीते 133 करोड़ रुपये के इनाम

नई दिल्ली
नोटबंदी के बाद लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गई नीति आयोग की लकी ड्रॉ स्कीमों से 50 दिन में 8 लाख लोगों ने 133 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीती है। नीति आयोग ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे डिजिधन मेलों के 50 दिनों में आठ लाख से ज्यादा लोग पहले ही 133 करोड़ रुपये जीत चुके हैं। अभी इस योजना के 50 दिन और बचे हैं।’

सरकार ने 25 दिसंबर को लकी ग्राहक स्कीम और डिजि धन व्यापारी योजना की शुरुआत की थी। इन स्कीमों के तहत 14 अप्रैल को आखिरी ड्रॉ होगा, जिसमें 1 करोड़ रुपये तक के इनाम दिए जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business