डर के साए में जी रहा है ओसामा का इंटरव्यू लेने वाला ये पत्रकार, जानिए क्यों

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक और जर्नलिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इस आतंकी संगठन ने कहा है कि उसके निशाने पर कई जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें वो जल्द मौत के घाट उतारेगा। आपको बता दें कि जर्नलिस्ट्स के लिए पाकिस्तान, दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि कैसे एक मशहूर पाक टीवी जर्नलिस्ट हामिद मीर अपने ही देश में डर-डरकर जी रहे हैं। कभी इस जर्नलिस्ट ने आतंकी संगठन अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का इंटरव्यू लिया था। अब आलम यह है कि हामिद कहीं भी जाते हैं, तो किसी को पता नहीं होता कि वे कहां हैं और उस रात कहां ठहरेंगे? डर इतना कि ऑफिस में भी हमेशा पर्दे में रहते हैं।   दोस्तों को भी लोकेशन की जानकारी नहीं > एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 49 साल के हामिद दो सेलफोन का इस्तेमाल करते हैं।  > उनके डर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके लोकेशन की जानकारी दोस्तों को भी नहीं होती है। > दो बच्चों के पिता हामिद, अलग-अलग वक्त पर तीन घरों में होते हैं।   कब लगता है सबसे…

bhaskar