ठगी में इस्तेमाल हुए थे 20 मोबाइल नंबर

एनबीटी न्यूज, कौशांबी कौशांबी निवासी एचआर मैनेजर के एकाउंट से 65 बार में 6.5 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए हैकर्स ने 20 मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था। यह जानकारी पुलिस की जांच के बाद समाने आई है। इसके अलावा पुलिस टीम वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल ऐप को भी चेक कर रही है, जिससे पता लगे कि उससे कितने लोग शिकार बन चुके हैं। पुलिस को शक है कि ठग वारदात करने के लिए कोई कॉल सेंटर चला रहे हैं, जिससे ठगी को आसानी से अंजाम दिया जा सके। उम्मीद है कि केस को जल्द ही सॉल्व कर दिया जाएगा। इंदिरापुरम थाने के एसएसआई विशाल श्रीवास्तव के मुताबिक, एचआर मैनेजर आदित्या गुप्ता की अकाउंट से हुए सभी ट्रांजेक्शंस की जांच में सामने आया है कि ठगों ने हर ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर को इस्तेमाल किया। ठगों ने एक से 20वें ट्रांजेक्शन में अलग नंबर डाले, जबकि 21वें ट्रांजेक्शन से दोबारा पहले नंबर का इस्तेमाल किया गया। एसएसआई ने बताया कि सभी नंबरों की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। इस मामले में कई साइबर एक्सपर्ट्स की राय भी ली जा रही है। गौरतलब है कि 3 दिसंबर की रात ठगों ने कौशांबी निवासी महिला एचआर आदित्या गुप्ता के अकाउंट से ऑनलाइन शॉपिंग करके 6.5 लाख की ठगी की थी। इसके लिए हैकर्स ने पीड़िता से ‘आई मोबाइल’ नामक ऐप डाउनलोड कराने के बाद मोबाइल हैक कर लिया था। इसके बाद उन्होंने एचआर मैनेजर की पर्सनल इन्फर्मेशन और बैंक अकाउंट पासवर्ड की जानकारी ले ली थी। सभी नंबर महाराष्ट्र के एसएसआई के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि ठगों के सभी नंबर महाराष्ट्र के हैं। ऐसे में शक है कि ठग कॉल सेंटर एनसीआर में चला रहे हैं, लेकिन सिम महाराष्ट्र की इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उन्हें कोई पकड़ न सके। सभी नंबरों की डिटेल निकाली जा रही है, जिसे संबंधित मोबाइल कंपनी को मेल किया जाएगा। पकड़ा गया था ऐसा गिरोह बता दें कि जुलाई में मुंबई पुलिस ने इंदिरापुरम स्थित एक फ्लैट से कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपी इंदिरापुरम में बैठकर मुंबई, नागपुर, तमिलनाडु, नोएडा आदि के लोगों को ऑनलाइन ठगते थे। ऐसे में पुलिस इंदिरापुरम इलाके में भी सर्च अभियान चला रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार