ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, एसपी नेता राजीव राय गंभीर रूप से घायल

मऊ
समाजवादी पार्टी के नेता और मऊ निवासी राजीव राय शनिवार को बक्सर जिले के भरौली में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बक्सर-पटना नैशनल हाइवे पर हुआ। इस घटना में उनके माता-पिता को भी चोटें आई हैं।

एसपी नेता राजीव राय शनिवार रात अपने माता-पिता के साथ वाराणसी से अपने पैतृक आवास बलिया आ रहे थे इसी दौरान उनकी गाड़ी एक ट्रक में घुस गई। रोड ऐक्सिडेंट में राजीव राय के साथ-साथ गाड़ी में सवार उनके माता-पिता भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

एसपी के राष्ट्रीय सचिव हैं राजीव
गौरतलब है कि राजीव राय वर्ष 2014 में घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। मौजूदा वक्त में वह एसपी में राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता पद पर हैं।

पिता के इलाज के लिए गए थे वाराणसी
राजीव राय के पर्सनल सेक्रटरी सत्यम प्रकाश राय ने एनबीटी ऑनलाइन से बताया, ‘राजीव राय अपने पिता को सुबह वाराणसी कैंसर हॉस्पिटल में दिखाने के लिए निकले थे। इसके बाद वापस लौटते वक्त बक्सर पुल पर यह भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर