ट्रंप बोले- ‘रूस मदद करेगा तो हटा सकता हूं प्रतिबंध’

वॉशिंगटन
राष्ट्रपति पद संभालने से पहले ही डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के साथ संबंधों को सुधारने के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। ट्रंप ने कहा है अगर मॉस्को मददगार साबित हुआ तो वह उस पर लगे प्रतिबंधों को हटा सकते हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर चीन अपनी मुद्रा और व्यापार नीतियों में सुधार नहीं करेगा तो वह वन चाइना पॉलिसी को बरकरार नहीं रखेंगे।

ट्रंप ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में शुक्रवार को छपे एक इंटरव्यू में कहा कि वह अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए मॉस्को के कथित साइबर हमलों को लेकर पिछले महीने रूस पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को कम से कम कुछ समय के लिए बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘ अगर रूस हिंसक अतिवाद से निपटने जैसे अहम लक्ष्यों को हासिल करने में अमेरिका की मदद करता है तो वह दंडात्मक कदमों को हटा भी सकते है।’

पढ़ें: रूस के पास ट्रंप का सेक्स विडियो!

पुतिन से मिलने को तैयार हैं ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि वह 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने को तैयार हैं। ट्रंप ने पुतिन की तारीफ की और अनिच्छा से अमेरिकी खुफिया विभाग की उस रिपोर्ट को स्वीकार किया जिसमें कहा गया था कि रूसी हैकर्स ने पुतिन के आदेश पर अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया।

चीन को आड़े हाथों लिया
ताइवान को राजनयिक रूप से मान्यता नहीं देने की अमेरिका की पुरानी नीति पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘वन चाइना समेत हर चीज पर वार्ता की जा रही है।’ ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया था। ट्रंप ने फोन पर वेन की बधाई स्वीकार करके चीन को पहले ही नाराज कर दिया है। उन्होंने जर्नल को दिए साक्षात्कार में इस कदम का बचाव करते हुए कहा, ‘हमने पिछले साल उन्हें दो अरब डॉलर के सैन्य उपकरण बेचे। हम उन्हें दो अरब डॉलर के आधुनिक सैन्य उपकरण बेच सकते हैं लेकिन हमें फोन कॉल स्वीकार करने की इजाज़त नहीं है। पहली बात तो यह है कि फोन पर बात नहीं करना बहुत ही अशिष्ट व्यवहार होता।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें