ट्रंप ने 1,000 अरब डॉलर के व्यय विधेयक पर हस्ताक्षर किए

ब्रांचबर्ग (अमेरिका)
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के बाद पहले प्रमुख विधायी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सितंबर तक सरकार का कामकाज चलाने के लिए 1,000 अरब डॉलर के व्यय को मंजूरी दी गई है।

इस विधेयक को कांग्रेस के दोनों सदनों में इसी सप्ताह पारित कर लिया गया और ट्रंप ने सेंट्रल न्यू जर्सी स्थित अपने घर में इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए। उन्होंने विधेयक पर शुक्रवार को आधी रात से पहले हस्ताक्षर कर दिए अन्यथा कई सरकारी कामकाज बंद होने शुरू हो गए थे। हालांकि, बजट को लेकर अभी दूसरी लड़ाई जारी है।

वाइट हाउस और कांग्रेस को 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए पूरी व्यय योजना तैयार करनी है। रिपब्लिकन ने पेंटागन के लिए 15 अरब डॉलर के अतिरिक्त व्यय को लेकर ट्रंप की प्रशंसा की है। इसके साथ ही सीमा सुरक्षा के लिए डेढ़ अरब डॉलर का व्यय रखा गया है। हालांकि, इसमें अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का खर्च शामिल नहीं है। ट्रंप कई प्रचलित घरेलू कार्यक्रमों और विदेशी सहायता खातों में कटौती कर उसी अनुपात में सैन्य ताकत को मजबूत करना चाहते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business