टेस्ला ने लॉन्च की दुनिया की पहली ऑल इलेक्ट्रिक SUV, ऊपर खुलते हैं रियर डोर्स

कैलिफोर्निया. इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए मशहूर ऑटो कंपनी टेस्ला ने दुनिया की पहली ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी बाजार में उतारने का दावा किया है। मंगलवार देर रात कंपनी ने अमेरिका में यह एसयूवी मॉडल X लॉन्च कर दिया। इसकी खूबियों में शामिल है रियर फाल्कन विंग डोर्स। ये ऊपर की ओर खुलते हैं। इन दरवाजों में सेंसर्स भी लगे हैं। इस वजह से ये हाथ पर या पार्किंग में आसपास खड़ी कारों से नहीं टकराएंगे। इसके अलावा, ड्राइवर साइड का दरवाजा करीब जाने पर यह अपने आप खुल जाएगा। यह ड्राइवर के बैठते ही अपने आप बंद भी हो जाएगा। इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपए है। लॉन्चिंग के बाद इसे अब तक यूएस में 32 हजार ऑर्डर मिल चुके हैं। यह तय नहीं है कि क्या यह पहली ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी कभी भारत में लॉन्च होगी?    कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने लॉन्चिंग इवेंट में कहा कि मॉडल एक्स ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के मामले में नए पैरामीटर्स तय करेगा। बता दें कि टेस्ला वही कंपनी है, जिसके प्लांट का हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी यूएस विजिट पर दौरा किया था। इस विजिट में टेस्ला के सीईओ भी उनके…

bhaskar