टेक्सास: 2,000 कैदियों ने जेल में मचाई तोड़फोड़, सामानों को किया आग के हवाले

रेमंडविले(टेक्सास)। अमेरिका के साउथ टेक्सास में सैकड़ों कैदियों के विरोध के चलते जेल के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद उन्हें अब दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, विलेसी काउंटी करेक्शनल सेंटर (सुधार गृह) में शुक्रवार उस वक्त अशांति फैल गई, जब चिकित्सा सेवाओं के साथ समस्याओं के विरोध में कैदियों ने न सिर्फ नाश्ता करने से मना कर दिया, बल्कि काम पर भी नहीं आए।       रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 2,000 गुस्साए कैदियों ने जेल में तोड़फोड़ मचाने के अलावा 10 हाउसिंग फैसिलिटी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान दो अधिकारी और कम से कम पांच कैदियों को मामूली चोटें आई। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुधार गृह में हालात अभी भी पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है। कैदियों व अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है। कैदी चिकित्सा सेवाएं दुरुस्त करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।   एफबीआई के प्रवक्ता एरिक वैसिस के मुताबिक, हालात पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है। उन्होंने कहा, "हालांकि, हम फिर भी शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़ रहे हैं।" गौरतलब है कि आगजनी के…

bhaskar