टी-20 में भारत की हार के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम की बस पर पत्थर फेंका

नई दिल्ली
गुवाहाटी में दूसरे टी-20 मैच में भारत को हराने के बाद होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियन टीम की बस पर पत्थर फेंका गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी ने जानबूझकर बस की तरफ पत्थर उछाला या यह कोई दुर्घटना है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से हरा तीन मैचों की सीरीज को एक-एक से बराबर कर दिया है।

दूसरा टी-20 गुवाहाटी में खेला गया। मैच के बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम होटल लौट रही थी तो यह घटना हुई है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने बस के चकनाचूर शीशे की एक तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। फिंच ने लिखा है कि यह काफी डरावना अनुभव रहा।

पढ़ें: विराट पहली बार टी-20 में जीरो पर हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिंच के इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया है। इस घटना ने कुछ बड़े सवाल कर दिए हैं। अगर किसी ने हमले की नियत से बस पर पत्थर फेंका है तो यह विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा से जु़ड़ा अहम मसला है। हालांकि इस घटना में अबतक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर