जुलाई में आएगी सानिया मिर्जा की आत्मकथा, नाम है ‘एस अगेंस्ट ऑड्स’

नई दिल्ली
स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा महिला डबल्स में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने तक के अपने सफर पर आत्मकथा लिख रही हैं जो जुलाई में बाजार में आ जाएगी। प्रकाशक हार्पर कॉलिंस ने बताया कि ‘एस अगेंस्ट ऑड्स’ शीर्षक से आत्मकथा सानिया और उनके पिता इमरान मिर्जा ने लिखी है।

हार्पर कॉलिंस के मुख्य संपादक और प्रकाशक वी के कार्तिक ने कहा, ‘सानिया की उपलब्धियां असाधारण हैं और उनकी आत्मकथा भी बेहतरीन और प्रेरक है।’ विम्बलडन जूनियर डबल्स खिताब जीतकर 16 बरस की उम्र में सुर्खियों में आई सानिया डबल्स रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी हैं।

सानिया ने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि अगली पीढ़ी के भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए यह किताब काफी उपयोगी होगी। यदि मेरी कहानी से एक युवा भी प्रेरित होकर ग्रैंडस्लैम जीतता है तो मुझे खुशी होगी।’

आत्मकथा में उसके शीर्ष तक पहुंचने के सफर, राह में आई बाधायें, करियर के उतार चढ़ावों को बताया गया है। इसमें उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई पहलुओं को भी शामिल किया गया है। सानिया का विवाह पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुआ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News