जापानी पर्यटक को लूटने वाला फर्जी गाइड गिरफ्तार

विकास पाठक, वाराणसी
वाराणसी घूमने आए जापानी इंजिनियर अकिहीरो तनाका को नशीला पदार्थ देकर लूटने के मामले में पुलिस ने एक फर्जी गाइड को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से जापानी पर्यटक का कैमरा व मोबाइल फोन के अलावा जापानी मुद्रा बरामद हुई। अरोपी के पास दो अधार कार्ड व दो पैन कार्ड भी मिले हैं।

एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि बीते साल 13 दिसम्बर को जापानी पर्यटक को लूटे जाने की घटना के बाद सीसीटीवी की फुटेज से आरोपी की फोटो सामने आई थी, तब से उसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना पर रविवार को आरोपी अयाज अहमद को दशाश्वमेध घाट से गिरफ्तार किया गया।

बिहार के रहने वाले अयाज ने पूछताछ में बताया कि वाराणसी, दिल्ली, मुंबई में रहकर वह पर्यटकों को गाइड बन घुमाने के बहाने दोस्ती करता था। खाने-पीने में नशीला पदार्थ खिलाकर पर्यटकों को लूटने के बाद शहर को छोड़ देता था। उसके पास मिले आधार कार्ड में एक में बिहार और दूसरे में मुंबई का पता दर्ज है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर