जया, ममता और माया के बाद देश को मिलेगा एक और कुंवारा मुख्यमंत्री

नई दिल्ली. पहली बार नॉर्थ-ईस्ट के किसी राज्य में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। पार्टी विधायक दल के नेता सर्बानंद सोनोवाल 24 मई को राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह जया, ममता, माया और उमा की कैटेगरी में शामिल हो जाएंगे। वे मोदी सरकार में स्पोर्ट मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। रविवार को नरेंद्र मोदी ने मन की बात प्रोग्राम में जमकर उनकी तारीफ की। इलेक्शन कैम्पेन में भी मोदी कहते थे कि देश में आनंद होगा और असम में सर्बानंद। कुंवारे हैं असम के नए सीएम…     – सर्बानंद सोनोवाल का जन्म 31 अक्टूबर, 1962 को डिब्रूगढ़ जिले में हुआ था। – इन्होंने डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से LLB और BCJ की पढ़ाई की है। – कॉलेज के दिनों में राजनैतिक करियर की शुरुआत की। 1992 से 1999 तक AASU के प्रेसीडेंट रहे। – साल 2001 में सोनोवाल ने AGP (असम गण परिषद) ज्वाइन की और मोरन से विधायक चुने गए।  – इसके बाद साल 2004 में वह डिब्रूगढ़ से सांसद बने। 2011 में बीजेपी का दामन थामा, दो साल तक असम बीजेपी के प्रेसिडेंट रहे।  – 2014 में लखीमपुर से सांसद का चुनाव जीता और मोदी सरकार में स्पोर्ट्स…

bhaskar