जमीन और पानी पर चलती है ये अनोखी बोट, चेन्नई में बचाईं हजारों जिंदगी

  चेन्नई. तमिलनाडु में बाढ़ के हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं, लेकिन अभी कई इलाकों में 10 से 25 फीट तक पानी भरा है। हजारों लोग घरों में फंसे हैं। आर्मी, एयरफोर्स और एनडीआरएफ की टीमें लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं। इस बीच एक अनोखी बोट लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जो जमीन और पानी में बाढ़ प्रभावितों की मदद कर रही है।बताया जाता है कि ऐसी अनोखी बोट दूसरे वर्ल्ड वॉर में इस्तेमाल की गई थी।   क्या है इस बोट की खासियत > इस अनोखी बोट की खास बात है कि ये कम और ज्यादा जलभराव में आसानी से चलती है। यह जमीन और पानी पर लोगों को एक से दूसरी जगह लेकर जा सकती है। इसमें 6-8 लोग सवार हो सकते हैं।   – तमिलनाडु के तिरूवारुर, नागपट्टनम और कडलूर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है।  – मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर जोन बन रहा है।  – पिछली कई दिन से सेना, एयरफोर्स और एनडीआरएफ की टीमें लोगों को बचाने में लगी हुई हैं। – सोमवार को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने एक प्रेग्नेंट महिला को एयर लिफ्ट किया, जिसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।   – चेन्नई में…

bhaskar