छेड़छाड़ के विरोध पर पीटा, दलित युवक ने दम तोड़ा

विस, मेरठ

बागपत के सिसाना गांव में युवती से छेड़छाड़ और तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर बुरी तरह पीटे गए दलित युवक ने दिल्ली के अस्पाताल में दम तोड़ दिया। इससे गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

बागपत कोतवाली के गांव सिसाना निवासी लोकेश ने बताया कि उसके मकान के सामने एक परिवार मुजफ्फरनगर से आकर रह रहा है। मकान में रहने वाले दो भाई शराब के नशे में गली से गुजरते समय युवती से छेड़छाड़ करते और फब्तियां कसते थे। एक अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे मकान के सामने आरोपी अपने तीसरे भाई और रिश्तेदार के साथ मिलकर शराब पी रहे थे और तेज आवाज में साउंड सिस्टम पर गाने सुन रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने सरिये और लाठी डंडे से घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया था। शनिवार रात करीब ढाई बजे मंजीत की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी देशपाल, विक्रम, बब्लू और अंकित निवासी निवासी सिसाना को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त लोहे की राड भी बरामद कर ली। सीओ का कहना है कि इस मामले में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News