छलावा है यह हेल्पलाइनः उपाध्याय

स, नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी की सरकार ने रविवार को ऐंटि करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च की है। बीजेपी ने भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए शुरू की गई इस हेल्पलाइन को एक छलावा बताया है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर हेल्पलाइन मात्र एक छलावा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने रविवार को आयोजित इवेंट में लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं। इस इवेंट के जरिए पिछले एक महीने से केजरीवाल की सत्ता लोलुपता की चल रही कहानियों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है।

अपने दल में और सरकार में दोनों जगह लोकपाल और लोकायुक्त की अवहेलना करने वाले निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिए भ्रष्टाचार को मिटाने की नौटंकी कर रहे हैं। उपाध्याय ने कहा कि पिछले दो महीने से दिल्ली में ‘आप’ की सरकार है और पिछले साल 2014 में भी जब इनकी सरकार दिल्ली में बनी थी। अरविंद केजरीवाल ने एक हेल्पलाइन बनाई थी और सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध गंभीर थी। नई हेल्पलाइन के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर लाखों रुपये खर्च करने की बजाय चुपचाप पुरानी हेल्पलाइन को सक्रिय कर सकते थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times