छत्तीसगढ़: युवाओं ने तैयार की गोबर की पुट्टी, घर के अंदर सर्दी-गर्मी की छुट्टी, शोध को पेटेंट कराने की प्रक्रिया शुरू

छत्तीसगढ़ के दो युवाओं ने परंपरागत मिट्टी-गोबर से पुताई को प्लास्टर के रूप में बदलने के लिए नवाचार किया। शोध को पेटेंट कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गोबर पीली मिट्टी चूना और जिप्सम को मिलाकर एक खास तरह की पुट्टी तैयार की गई है।

Jagran Hindi News – news:national